कानपुर एनकाउंटर के बाद उत्तराखंड पुलिस भी हुई सतर्क, इन बदमाशों की बनी लिस्ट जानिए।

उत्तराखंड जिला ऊधमसिंह नगर पुलिस भी एक्शन में आ गई है।
कानपुर के बिकरू में आठ पुलिस कर्मियों की जान लेने वाले गैंगेस्टर विकास दुबे और उसके पांच साथियों को एनकाउंटर में ढेर करने वाली यूपी पुलिस को देख सभी पुलिस फोर्स एक्शन में आ गई है।वर्ष 2010 से 2019 तक जिले में बदमाशों के 16 गैंग चिह्नित किए गए हैं। इसमें 10 गैंग सक्रिय है, जबकि तीन गैंग के मुखिया की मौत के बाद पुलिस की लिस्ट से उन्हें बाहर कर दिया गया है।

उधम सिंह नगर की पुलिस ने ऐसे बदमाशों के गैंग लिस्ट तैयार की है, जिन्होंने लंबे समय तक हत्या, अपहरण और डकैती करके अपना खौफ फैलाया है। वर्तमान में जिले में सतनाम सिंह और नाजिम बदमाश समेत 11 गैंग सक्रिय हैं। लिस्ट में 47 बदमाशों के नाम हैं, जो फरार चल रहे हैं, उनकी धरपकड़ के भी आदेश जारी कर दिए गए हैं। 
जिले की सीमाएं नेपाल के साथ उत्तर प्रदेश से लगी हुई हैं। यूपी में बड़ी वारदात के बाद बदमाशों का इधर आना और यहां अपराध करने के बाद यूपी भागने की बात किसी से छिपी नहीं है।

एसओजी और एसटीएफ पूर्व में यूपी और उत्तराखंड के बदमाशों को बाहरी जिलों और राज्यों में दबिश देकर गिरफ्तार करती रही है। कानपुर के बिकरू कांड के बाद ऊधमसिंह नगर पुलिस यहां किसी तरह की चूक करके अपने दामन पर दाग नहीं देखना चाहती है।
यही वजह है कि नवनियुक्त एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने लंबे समय से सक्रिय चल रहे फरार बदमाशों को पकड़ने और सक्रिय गैंग की लिस्ट तैयार करवा दी है। पुलिस की सभी टीमों को एक्शन मोड में लाकर उन्होंने बदमाशों को पकड़ने के आदेश भी जारी कर दिए हैं।

Share
Now