March 27, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

21 वर्षीय विशाल की दुखद मौत के बाद क्षेत्र में छाया मातम! मौत बनी रहस्य….

कर्णप्रायग…..क्षेत्र से 1 तारीक को गायब हुआ 21वर्षीय युवक विशाल परिजनों द्वारा दर्ज कराई थी गुमशुदा की लक्सर थाने में रिपोर्ट देर रात्रि कर्णप्रायग की पहाड़ों से युवक का शव पुलिस द्वारा किया गया बरामद पुलिस को मौके पर जेब से कोई आईडी और कोई पैसे नहीं मिले परिजनों ने बताई सोची समझी हत्या की आशंका परिजनों का कहना हैं के लड़का वहा गया नही उसको प्लानिंग से लेकर जाया गया है परिजनों की माने तो विशाल कभी फोन बंद नही रखता था और बिना परिजनों को सूचना दिए नही जाता था फिर अचानक कर्णप्रायग की पहाड़ियों से नौजवान विशाल की बॉडी प्राप्त होना परिजनों को लिए बहुत बड़ा सदमा है गांव में मातम छाया है हंसता खेलता माता पिता का लाडला 21 वर्षीय विशाल अब नही रहा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद पुलिस जांच में जुटी है रास्ते के कैमरे फोटेज भी खंगाले जा रहे हैं परिजनों को इंतजार है कब कोई जानकारी उनके सामने आएगी अचानक इतनी दूर जाना फोन बंद हो जाना किसी से संपर्क नही होना तत्काल बॉडी प्राप्त होना एक सवाल का इंतजार परिजनों को है

Share
Now