“जानिए मेटा ने भारत से क्यों माफी मांगी, वाइस प्रेसिडेंट ने खेद ……….

मेटा ने मार्क ज़ुकरबर्ग की गलती के लिए माफी मांगी है, जिसमें उन्होंने भारत में 2024 के लोकसभा चुनाव में सत्ताधारी पार्टी की हार का दावा किया था। मेटा ने कहा है कि यह एक अनजाने में की गई गलती थी।

भारतीय संसद की एक समिति ने मेटा को इस मामले में समन भेजने की बात कही थी, जिसके बाद मेटा ने माफी मांगी है। समिति के अध्यक्ष निशिकांत दुबे ने कहा था कि मेटा को इस गलत जानकारी के लिए माफी मांगनी होगी।

इस मामले में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी मार्क ज़ुकरबर्ग को फैक्ट-चेक करने के लिए कहा था। वैष्णव ने कहा था कि ज़ुकरबर्ग का दावा गलत है और उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।

Share
Now