Maharashtra: 94 साल की बुजुर्ग महिला ने जीती कोरोना से जंग- बनी कोरोना को मात देने वाली राज्य की सबसे बुजुर्ग महिला…

  • कोरोना को मात देने वाली बनी महाराष्ट्र की सबसे बुजुर्ग महिला
  • बुजुर्ग महिला सांगली जिले के कामेरी इलाके की रहने वाली हैं
  • पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से उन्हें संक्रमण हो गया था.
  • पुणे में 92 वर्षीय महिला भी हुई थी कोरोना मुक्त

मुंबई. महाराष्ट्र के सांगली में अब तक कुल 36 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। वहीं, अब तक 9 लोग ठीक होकर वापस अपने घर भी जा चुके हैं। इनमें एक 94 वर्षीय वृद्ध महिला भी हैं। शुक्रवार को जब वे हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर अपने घर जा रही थीं तब उन्हें विदाई देने के लिए लगभग सभी डॉक्टर और नर्सें मुख्य द्वार पर मौजूद थे।

महिला सांगली जिले के कामेरी इलाके की रहने वाली हैं। एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से उन्हें संक्रमण हो गया था। करीब दो हफ्ते तक महिला को मिराज हॉस्पिटल आइसोलेशन वार्ड में रखकर इलाज किया गया और दो बार कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने के बाद इन्हें डिस्चार्ज किया गया।

कांटेक्ट ट्रेसिंग के जरिए हुई थी कोरोना की पुष्टि

हॉस्पिटल के नोडल अधिकारी डॉ संजय संखु ने कहा,’कांटेक्ट ट्रेसिंग के दौरान उनमें कोरोना की पुष्टि का पता चला था। उम्र ज्यादा होने के बावजूद महिला न तो डरी और न ही हिम्मत हारी।

उन्होंने सभी निर्देशों का भली-भांति पालन किया। यही कारण है कि वे कोरोना को हराने में कामयाब हुईं। जब वो डिस्चार्ज होकर जाने लगीं तो पूरे हास्पिटल स्टाफ ने ताली बजाकर उन्हें विदा किया।’

हॉस्पिटल की ओर से बुजुर्ग को सम्मानित करके विदा किया गया।

ठीक होकर घर जाने वाले सबसे उम्रदराज महिला हैं

डॉ संजय संखु ने बताया कि स्टाफ सदस्य ने अपनी दादी की तरह उनकी देखभाल की। बताया जा रहा है कि वह कोरोना संक्रमण से उबरने वाली महाराष्ट्र की पहली सबसे उम्रदराज महिला हैं। उन्होंने आगे बताया कि महिला को 14 दिनों के लिए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। ठीक होने के बाद उन्हें जनरल वार्ड में ट्रांसफर किया गया।

पुणे में 92 वर्षीय महिला भी हुई थी कोरोना मुक्त

इससे पहले 22 अप्रैल को पुणे में एक 92 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमण को मात देकर वापस अपने घर लौटीं थीं। महिला को अपने पोते से संक्रमण हुआ था। अभी भी उनके परिवार के कुछ सदस्य संक्रमित हैं और हॉस्पिटल में इलाज करवा रहे हैं।

Share
Now