Agra: आइसोलेशन सेंटर में कोरोना संक्रमित के खाने का पैकेट खोला गया तो दंग रह गए सेंटर कर्मचारी.

  • सिकंदरा स्थित एक कॉलेज का बताया जा रहा है मामला.
  • सेंटर कर्मचारियों ने पैकेट चेक किया तो निकली शराब की बोतल.
  • सोशल मीडिया पर भी हुआ वीडियो वायरल.
  • पुलिस को की गई मामले की शिकायत.
  • पुलिस प्रशासन ने की जांच शुरू
  • थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया जल्दी ही कार्रवाई कर किया जाएगा मुकद्दमा दर्ज

सिकंदरा स्थित एक कॉलेज में बने आइसोलेशन सेंटर में भर्ती एक कोरोना पॉजीटिव ने खाने के पैकेट के साथ शराब मंगवा ली। सेंटर के कर्मचारियों ने पैकेट को चेक किया तो शराब की बोतल देखकर सन्न रह गए।

मामले की शिकायत पुलिस से की गई है पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

कर्मचारियों का सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें कर्मचारी कह रहे हैं कि एक मरीज ने परिजनों से खाने का पैकेट मंगवाया था। वह बार-बार पैकेट देने के लिए कह रहा था। खाने से पहले ही उसने पैकेट देने को कह रहा था।

पूछने पर बताया कि वह नमकीन खाएगा, जो पैकेट में रखी है। 
कर्मचारियों को शक हो गया। उन्होंने पैकेट का सामान चेक किया, तो शराब की बोतल मिल गई। यह मामला पुलिस तक भी पहुंच गया। थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि शराब मंगवाने का मामला संज्ञान में आया है।

जांच की जा रही है। परिजनों से पूछताछ की जाएगी। इसके बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। 

Share
Now