उत्तर प्रदेश के औरैया में भीषण सड़क हादसा-24 मजदूरों की माैत-कई गंभीर रूप से घायल..

लखनऊः उत्तर प्रदेश के औरैया में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिसमें 24 मजदूराें की माैत हाे गई है जबकि कई लाेग गंभीर रूप से घायल हैं। बता दें कि फरीदाबाद से 81 मजदूरों को लेकर डीसीएम आ रही थी। जाे औरैया में खड़े ट्राला से टकरा गई। इसमें सवार 24 लोगों की माैके पर ही मौत हाे गई जबिक कई की हालत नाजुक बताई जा रही है । घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।  

हादसे की जानकारी होते ही डीएम और एसपी औरैया समेत कई थानों की फ़ोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस और स्वास्थ्य कर्मी राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। बता दें कि शहर कोतवाली के मिहौली हाइवे पर ये दर्दनाक हादसा हुआ है। सभी मजदूर फरीदाबाद से गोरखपुर जा रहे थे।


मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ सहित देश के बड़े नेता और प्रधानमंत्री ने भी जताया दुख ने जताया दुःख
सड़क हादसे में हुई मजदूराें की माैत पर प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया साथ ही उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने दुःख जताया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने इलाज के अलावा पीड़ित परिजनाें काे हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। 

Share
Now