अयोध्या में मंदिर में साफ सफाई कर रही एक नाबालिक युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था जिसमें किशोरी के गर्भवती होने पर परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी उसके बाद पूरे मामले की गंभीरता से जांच की गई। दरअसल इस पूरे मामले में सपा नेता मोईद खान पर कई गंभीर आरोप लगाए गए थे कि उनके द्वारा युवती से कई महीनों से दुष्कर्म किया जा रहा था । इसके लिए सपा नेता ने अपनी दलील में कहा था कि वह 71 साल के वृध्द हैं उन्हें सिर्फ फंसाया जा रहा है।
आपकों बता दें कि इस प्रकरण में नया मोड़ सामने आया है जिसमे डीएनए रिपोर्ट में सपा नेता मोईद खान के नौकर राजू खान का डीएनए पीड़िता के भ्रूण से मैच हुआ है। मामले में अगली सुनवाई अब 3 अक्टूबर को होगी।