बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने बिजनेस वेंचर में FRSH ब्रांड के तहत सैनिटाइजर्स लॉन्च किया है। उन्होंने 24 मई की देर रात सोशल मीडिया पर अपने नए सौंदर्य और पर्सनल केयर ब्रांड FRSH के लॉन्च की जानकारी दी। सलामन ने एक वीडियो मैसेज में कहा कि हाल ही में FRSH नाम से एक ब्रांड लॉन्च किया था उन्होंने कहा, ‘शुरुआत में हमने ब्रांड के तहत डिओडरेंट लॉन्च करने की योजना बनाई थी, लेकिन समय की जरूरत के अनुसार हम सैनिटाइजर ला रहे हैं।’
सलमान खान भी अब बेचने उतरे सैनिटाइजर्स…
