#Jaipur पापा मैं हमेशा के लिए जा रही हूं’, लेटर लिख घर छोड़कर 21 साल की लड़की फरार…

  • जयपुर में एक 21 साल की युवती घर छोड़कर चली गई,
  • जाते समय उसने एक पत्र छोड़ा जिसमें लिखा कि वह हमेशा के लिए जा रही है।
  • उसके पिता ने रामगंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है और एक लड़के पर उसे बहला-फुसलाकर भगाने का शक जताया।

जयपुर: सोचिए अगर किसी परिवार की जवान बेटी घर छोड़कर चली जाए तो माता पिता पर क्या गुजरती है। लड़की अगर बालिग हो और फिर वे घर से निकल जाए तो परिवार वालों की चिंता और ज्यादा बढ़ जाती है। आए दिन ऐसे मामले देखने को मिलते हैं जब जवान लड़कियां अपनी मर्जी के घर छोड़कर माता पिता को रोते बिलखते छोड़ जाती हैं।

जयपुर में एक ताजा मामला सामने आया जिसमें 21 वर्षीय युवती घर छोड़कर चली गई। जाते-जाते उसने घर वालों के लिए एक लेटर छोड़ा और घर से फरार हो गई

पापा मुझे ढूंढने की कोशिश मत करना, समझ लेना मर गई

लड़की की ओर से छोड़े गए पत्र को पढ़ कर माता पिता हैरान रह गए। लेटर में लिखा था कि ‘पापा मैं जा रही हूं हमेशा-हमेशा के लिए… मेरी वजह से बहुत परेशानी है। समझ लेना मैं मर गई तुम सब के लिए… मुझे ढूंढने की कोशिश मत करना… मैं उस हाल में मिलूंगी… आप मुझे देख भी नहीं पाओगे… शायद मैने बहुत परेशान किया है।

घर से सोने के जेवर भी ले उड़ी

रिपोर्ट दर्ज कराने वाले लड़की के पिता ने पुलिस को यह भी बताया कि जाते समय वह एक सोने की नथ और चांदी की पायल लेकर चली गई। सोने की नथ की कीमत करीब 60 हजार रुपए है।

लड़की के पिता ने धौलपुर निवासी राजन नाम के युवक पर लड़की को बहला फुसलाकर कर भागने का आरोप लगाया है पुलिस ने आरोपी और लड़की की तलाश शुरू करदी हे।।।

Share
Now