क्या HMPV वायरस से डरने की जरूरत है? WHO की पूर्व साइंटिस्ट ने दी है चौंकाने वाली….

आपको बात दे की भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के कई मामले सामने आए हैं, जिससे लोग चिंतित हैं और उनके मन में कई सवाल पैदा हो रहे हैं। लेकिन वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) की पूर्व चीफ साइंटिस्ट डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने कहा है कि इस वायरस से घबराने की कोई बात नहीं है।

वही डॉ. स्वामीनाथन ने कहा, “यह एक पुराना वायरस है, जो रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन का कारण बनता है और इसके मामले अधिकतर हल्के होते हैं।” उन्होंने लोगों को सर्दी के लक्षणों के लिए बरती जाने वाली सामान्य सावधानियों को बरतने की सलाह भी दी।

इसके अलावा, सीके बिड़ला हॉस्पिटल, गुरुग्राम के क्रिटिकल केयर एंड पल्मोनोलॉजी के हेड डॉ. कुलदीप कुमार ग्रोवर ने कहा कि इस वायरस के आने से महामारी जैसे हालात नहीं बनेंगे। डॉ. ग्रोवर ने कहा, “यह कोरोना की तरह महामारी नहीं बन सकता है, क्योंकि ज्यादातर लोग फ्लू की वैक्सीन से वैक्सीनेटेड हैं।”

रिपोर्ट:- कनक चौहान

Share
Now