तिरुपति भगदड़ मामले में प्रशासन पर लगे आरोप, टोकन लेने की होड़ में…..

आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में मची भगदड़ में 6 लोगो की मौत हो चुकी है ,और करीब 25 लोग घायल बताए जा रहे है। . घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. CM चंद्रबाबू नायडू घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे थे. भगदड़ उस समय हुई, जब लोग वैकुंठ द्वार दर्शन के टोकन के लिए लाइन में लगे थे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है.

1.2 लाख टोकन लेने उमड़े 5 लाख लोग?
टीटीडी ने 10 जनवरी (एकादशी) को होने वाले वैकुंठद्वार दर्शन के लिए 1.2 लाख टोकन बांटने की घोषणा की थी। टोकन 9 केंद्रों पर 94 काउंटरों के माध्यम से जारी किए जाने थे, लेकिन अचानक आई भीड़ ने प्रक्रिया को बाधित कर दिया। कहा जा रहा है कि 1.2 लाख टोकन लेने के लिए लगभग 5 लाख लोग उमड़े थे।

Share
Now