कानपुर में भाजपा नेता ने सपा विधायक नसीम सोलंकी को मारने की धमकी दी गई है ,जिसमे उनके साथ जमकर अभद्रता भी गई है। यहाँ तक की सपा से राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी धमकी दी गई है ,साथ ही चुनौती भी दी गयी है. आपको बता दे की भाजपा के पूर्व प्रवक्ता धीरज चड्डा ने दुसरी बार सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकाया है।जहां उन्हें धमकाते हुए कहा गया है घर बैठी हो। अलाव जलवाओ और जगह जगह कम्बल बटवाओ। घर में बैठकर आखिर कर क्या रही हो ? क्या अपने घर में अलाव जलवा रही हो।
पेहले भी पुर्व भाजपा प्रवक्ता दे चुके है धमकी
इससे पहले भाजपा प्रवक्ता ने नसीम सोलंकी को सीसामऊ उपचुनाव के समय मंदिर जाने पर हुए विवाद पर भजपा परवक्ता धीरज चड्डा ने नसीम सोलंकी को फ़ोन कर उन्हें धमकी दी गई थी ,जिसमे खा गया था ,मंदिर में जाकर तुमने धर्म खराब कर दिया है ,शहर में घुम घुम कर तुम्हारे ऊपर 200 केस दर्ज करवाऊंगा।