हरियाणा मैं BJP को लगातार लग रहे हैं झटके अब पूर्व मंत्री ने छोड़ी पार्टी, टिकट नहीं मिलने से …

हरियाणा के पूर्व मंत्री बच्चन सिंह आर्य ( Bachchan Singh Arya) ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. जींद के सफीदों से बच्चन सिंह आर्य भाजपा का टिकट मांग रहे थे. हालांकि, भाजपा ने इस बार जेजेपी के बागी विधायक रामकुमार गौतम को सफीदों से टिकट दे दिया. इससे नाराज होकर बच्चन सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया.

Latest and Breaking News on NDTV

हालांकि, ये फैसला उन्होंने अचानक नहीं किया, बल्कि 2 दिन पहले पूर्व मंत्री बच्चन सिंह आर्य ने सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह लिखकर अपनी बगावत का ऐलान कर दिया था.

बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने के बाद से पार्टी नेताओं के बीच मतभेद उभरकर सामने आए हैं. बीजेपी ने पहली लिस्ट में कई पूर्व सांसदों के साथ ही जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) छोड़कर पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं को भी टिकट दिया है. लेकिन, इस लिस्ट में कई बड़े नेताओं के नाम गायब रहे.

पहली लिस्ट जारी होने के बाद हरियाणा में बीजेपी का साथ छोड़ने वाले नेताओं की लाइन भी लग गई है. कैबिनेट मंत्री से लेकर कई पूर्व विधायकों और बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने टिकट नहीं मिलने के बाद पार्टी छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं. इसमें हरियाणा के कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला का नाम शामिल है. 

रणजीत सिंह चौटाला रानिया विधानसभा से टिकट न मिलने पर नाराजगी जताई. उन्होंने ये भी कहा कि वो हर हाल में रानिया से विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, लक्ष्मण नापा ने रतिया से टिकट नहीं मिलने के बाद बीजेपी से इस्तीफा दे दिया

Share
Now