Dr. P नय्यर की फिर से कांग्रेस में धमाकेदार एंट्री बोले मेरा पुराना घर था वापस

रांची स्थित प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष श्री केशव महतो कमलेश जी, विधायक दल के नेता सह वित्त मंत्री श्री रामेश्वर उरांव जी के समक्ष बोकारो के स्वास्थ्य विभाग कांग्रेस झारखंड के पूर्व परदेस अध्यक्ष डॉ पी नैयर, पाकी विधानसभा से श्री लाल सुरज सिंह, रांची से प्रोफेसर श्री चेतना सागर , गुमला से एडवोकेट खुर्शीद आलम, श्री मिरा हामिद , अपने सैकड़ो सदस्यों के साथ कांग्रेस का सदस्यता ग्रहण किए, साथ में पूर्व राज्यसभा सांसद श्री धीरज साहू जी, पूर्व मंत्री श्री सुबोधकांत सहाय जी, विधायक श्री भूषण बाड़ा जी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री श्री प्रदीप बलमुचू जी, मीडिया के अध्यक्ष श्री सतीश पाल मुजिनी जी, कार्यालय प्रभारी श्री अमुल्य नीरज खलको जी और कांग्रेस के वरीय साथीगण!

Indian National Congress K.C. Venugopal Ghulam Ahmad Mir

Share
Now