देहरादून के प्राइवेट स्कूल शिक्षकों और स्कूल के अन्य कर्मचारीयों को नियमित रुप से वेतन देंगे। साथ ही पूरे सत्र में किसी भी तरह की फीस में बढ़ोतरी नही कर सकेंगे । वही अभिभावको पर फिस कें लिए दबाव नहीं बनाएंगे फीस न जमा करनें पर किसी भी बच्चे का नाम नही काट सकेंगे। इसके अलावा स्वेच्छा से फीस देने वालों से भी सिर्फ एक माह की फिस ही वसूल सकेंगे। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने जिलाधिकारियों को आदेश जारी कर दिए है। उन्होंने कहा है की सेशन के संज्ञान में आया है की कुछ प्राइवेट संसथान शिक्षाओं और अन्य कर्मचारियों को वेतन देने में असमर्था जता रहे है जिससे शिक्षकों कर्मचारियों के सामने आर्थिक कठनाई पैदा हो गयी है आदेश के अनुसार सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में कार्यकर्ता शिक्षकों एवं कर्मचारियों को मासिक वेतन का भुक्तान नियमित रूप से किया जायेगा। स्थिति सामान्य होने और स्कूल खुलने तक स्कूल फीस के लिए दवाब नहीं बनाएंगे और न ही फीस जमा करने के कारण किसी भी बच्चे का नाम नहीं कटा जायेगा। इस दौरान जो भी फीस देना चाहे वह दे सकते है।