Punjab:कोरोना से जंग हार गई 6 महीने की मासूम!

लुधियाना जहां पूरा देश मिलकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है वहीं एक दुख भरी खबर पंजाब के लुधियाना से है : P.G.I.के एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर में दिल का इलाज कराने आई कोरोना पॉजिटिव 6 माह की मासूम ने आज 1 बजे इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
बच्ची ए.पी.सी. के जनरल वार्ड में 9 अप्रैल से एडमिट थी। फगवाड़ा निवासी बच्ची को जैनेटिक हार्ट की दिक्कत थी, जिसकी वजह से ओपन हार्ट सर्जरी होनी थी। उसे लुधियाना के एक प्राइवेट हॉस्पिटल से पी.जी.आई. रैफर किया गया था।
हार्ट के वाल्व सही से नहीं बने हैं, जिस कारण ऑक्सीजन के लिए उसे वेंटिलेटर का सपोर्ट दिया जा रहा था। 2 दिन से उसकी तबीयत खराब थी। इसके बाद उसका कोरोना टैस्ट किया तो वह पॉजिटिव पाई गई थी