19 फरवरी 2025 देहरादून – पार्षद पद वार्ड 93 आरकेडिया ग्रांट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार कुमारी उजमा परवीन के समर्थक मे गोरखपुर मे विशाल जनसंभा को सम्बोधित करते हुए जनाधिकार मोर्चा के अध्यक्ष आजाद अली ने कहा है कि भाजपा व काग्रेस एक सिक्के के दो पहलू हैं, दोनो पार्टी गरीब किसान मजदूर, दलितों, पिछडो और अल्पसंख्यकों का वोट तो लेना जानती है लेकिन इन वर्गो के लोगों को सत्ता व सरकार मे अधिकतर नही देना चाहती है इन वर्गो के लोगों को भाजपा व काग्रेस मात्र वोट बैंक समझ रखा है, 23 जनवरी को आगामी नगर निगम पार्षद पद के चुनाव में समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार कुमारी उजमा परवीन को पतंग के सामने मोहर लगाकर भारी मतो से विजय बनाये, वार्ड 93 आरकेडिया ग्रांट मे सपा व भाजपा की सीधी टक्कर है,
विशाल जनसभा की अध्यक्षता करते हुए समाजवादी पार्टी देहरादून के जिला अध्यक्ष गुलफाम अली ने कहा है कि काग्रेस मुसलमानों के लिए भाजपा ज्यादा खतरनाक है भाजपा देश के मुसलमानों का सामने से विरोध करती है लेकिन काग्रेस पीठ के पीछे से छुरा मारती है
विशाल जनसभा का संचालन जिला प्रमुख महासचिव आरिफ वारसी ने किया
विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी वार्ड 93 आरकेडिया ग्रांट से प्रत्याशी उजमा परवीन ने क्षेत्र के विकास के लिए मतदाताओं से पतंग के सामने मोहर लगाकर सफल बनाने की अपील की
विशाल जनसभा को संबोधित करने वालो मे मुख्य रूप से जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष लियाकत अब्बासी, पूर्व जिला अध्यक्ष सगीर मिर्जा, जिला उपाध्यक्ष मुजाहिद हुसैन, श्रीमती रेहाना, जिला सचिव एल आर यादव, छात्र नेता आकिब अहमद, भीम आर्मी नेता अरूण बादशाह, एसजीआरआर (पीजी) कालेज के पूर्व महासचिव अकमल अली, मुस्लिम सेवा सगठन के महासचिव अक्की. कुरैशी, छात्र नेता शावेज खान, हाजी अब्दुल गनी, मास्टर दिलशाद अली , पूर्व पचायत सदस्य हाजी मन्सुर अली आदि ने किया
विशाल जनसभा हाजी नूरअहमद , शशी कुमार यादव, हाजी बशीर अहमद, सिकनदर अली, हाजी खालिद, सुनील कुमार, तौकिर अहमद, शम्भू सिह, फरमुद अली, जाकिर हुसैन,, घर्मपुर विधानसभा अध्यक्ष मुहम्मद जुल्फिकार अली, नबाबूदीन, गुलाम शाबिर, शहजाद अली, जिला सचिव समीर मलिक, मुहम्मद यूनूस खान , सद्दाम हुसैन, मोईन खान, मुहम्मद समद, मोहसीन खान, तारिफ हुसैन, नाजिर हुसैन राव दानिश, इमरान अली, मुहम्मद जैद, इजमाम अली, जिला अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष आमिर खान, फराज अहभद मथुरा प्रसाद थापा, आसिफ अंसारी, अरबाज अहमद अफजाल अहमद ताहिर अली, शाहरूख खान, सुहैल अहमद फैसल खान, इस्लाम अहमद, मास्टर बिरमसिह यादव, आतिफ अली फराज खान, हाजी अनीस अहमद, हाजी जरीफ अहमद, उजैर वारसी , रिसालुदीन, अनवार अहमद सहित काफी संख्या में लोग ने भाग लिया
विशाल जन सभा के बाद आजाद अली जी ने झण्डा दिखाकर रोड शौ का आरम्भ किया रोड गोरखपुर से शिमला रोड, बडोवाला, बनियावाला, सेवली, मिठीबेरी , अडगडा, नई बस्ती ईसाई कालोनी, एम एस फार्म तेलपुर, जोहडी होकर गोरखपुर चौक पर समाप्त हुआ
भवदीय –
गुलफाम अली
जिला अध्यक्ष
समाजवादी पार्टी
देहरादून