नकुड़, सहारनपुर:
रालोद के जिला अध्यक्ष एडवोकेट शाहजमा खान की लगातार मेहनत से पार्टी नई ऊंचाइयों को छू रही है, उनकी हर एक बात हमेशा युवाओ के हक में पूर्णरूप से समर्पित है,आर, एल, डी,के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के निर्देशानुसार गांव-गांव शहर शहर में सदस्यता अभियान चल रहा है इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुएं जिलाध्यक्ष शाहजमा खान के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन मवी कला दिल्ली रोड पर स्थित रालोद कार्यालय पर आयोजित की गयी । जिसमें रालोद जिला अध्यक्ष शाहजमा खान ने युवा अब्दुल जब्बार को नकुड़ नगर अध्यक्ष का नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया और अपने पद का सही उपयोग करने की सलाह दी।
वही अब्दुल जब्बार ने भी पार्टी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं हमेशा अपनी सच्ची निष्ठा से पार्टी में कार्य करूंगा।आयोजन को आगे बढ़ाते हुए समाजसेवी अब्दुल जब्बार ने युवाओं से अपील की के युवाओ को उनके हक दिलाने का निरंतर प्रयास करुँगा,और इसके लिए पार्टी को युवाओं की जरूरत है,
इसलिए ज्यादा से ज्यादा युवा पार्टी को अपनाए और एक मजबूत कड़ी के रूप में पार्टी को चमकाए। इस दौरान थानाभवन विधायक श्री अशरफ अली,शामली विधायक श्री प्रसन्न चौधरी, एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री योगीन्द्र चैयरमेन, एवं हेल्प सोसायटी के संस्थापक काज़ी अज़कार, शावेज़ राव,मास्टर नसीम, अहसान निज़ामी, नसीम क़ुरैशी, मु० मेहरबान ( प्रधान कुल्हेड़ी), साजिद ( मोबाइल वाले), मोहम्मद रफ़ी, ज़ुल्फ़िक़ार, व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।