एपल और गूगल साथ मिलकर लॉन्च करेंगे कोविड-19 से जुड़ी तकनीक, जाने इसकी खास बाते

एपल और गूगल ने साथ मिलकर कोरोना वायरस से निपटने के लिए खास तकनीक को लॉन्च किया है, जिसका नाम एक्सपोजर नोटिफिकेशन एपीआई कॉन्टैक्ट ट्रैसिंग है। अब एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स एक्सपोजर नोटिफिकेशन एपीआई तकनीक के जरिए आसानी से कोरोना संक्रमितों की पहचान कर सकेंगे। इसके अलावा दोनों डिवाइस के यूजर्स को कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने पर नोटिफिकेशन भी मिलेगी। आपको बता दें कि दोनों दिग्गज कंपनियों ने पिछले महीने ही इस तकनीक पर साथ मिलकर काम करने की घोषणा की थी।

जल्द लॉन्च होगी नई तकनीक 
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने ट्वीट करते हुए कहा है कि हमने इस तकनीक को एपल के साथ मिलकर बनाया है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया को एक और ऐसी तकनीक देना चाहते हैं, जिससे जल्द-से-जल्द कोरोना संक्रमितों का पता लगाया जा सकेगा।

डाटा रहेगा सुरक्षित
एपल के सीईओ टिम कुक ने ट्वीट करते हुए कहा है कि हमारी तकनीक स्वास्थ्य अधिकारियों को कोरोना संक्रमितों की पहचान करने में सहायता करेगी। वहीं, हमने गूगल के साथ मिलकर एक्सपोजर नोटिफिकेशन तकनीक को तैयार किया है। उन्होंने आगे कहा है कि हम इस तकनीक को जल्द ही यूजर्स तक उपलब्ध कराएंगे और यह यूजर्स का डाटा पूरी तरह से सुरक्षित रखेगी।

दोनों दिग्गज टेक कंपनियों का कहना है कि हमारी इस तकनीक के जरिए दुनियाभर के एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स को बहुत फायदा होगा। साथ ही हमने उस समस्या को भी खत्म कर दिया है, जो सरकारों को पहले इस तरह की तकनीक तैयार करने में परेशानी आती थी। वहीं, एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स अब हमारी तकनीक का उपयोग कर आसानी से कोरोना संक्रमितों को ट्रैक कर सकेंगे।  

Share
Now