कोरोना वायरस को रोकने के लिए अब रेडियो को हथियार बनाएगी सरकार, जाने कैसे होगा इसका इस्तेमाल

सरकार कोरोना वायरस को रोकने के लिए अब सामुदायिक रेडियो के जरिए जनजागरूकता अभियान चलाएगी। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर शुक्रवार को देश के करीब 300 सामुदायिक रेडियो को एक साथ संबोधित करेंगे और दर्शकों को कोरोना  महामारी की रोकथाम के उपायों पर चर्चा करेंगे ।

जावड़ेकर हिंदी और अंग्रेजी में दर्शकों को सम्बोधित करेंगे। यह पहली अनूठी पहल होगी जिसमें इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है और सभी सामुदायिक रेडियो पर एक साथ दर्शकों को संबोधित किया जाएगा।

गौरतलब है कि एक कमेटी रेडियो करीब 15 किलोमीटर के दायरे में दर्शकों को कार्यक्रम पेश करता है और इस तरह करीब एक लाख की आबादी इससे लाभान्वित होती है। जावड़ेकर अपने संबोधन में सामुदायिक रेडियो के प्रचार प्रसार पर भी बल देंगे और इस रेडियो को किस तरह लाभदायक बनाया जाए , उसके बारे में भी चर्चा करेंगे।

गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा रहा है और आज लगातार दूसरे दिन कोरोना का बड़ा उछाल सामने आया है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 5,609 नए मामले सामने आए हैं और करीब 132 लोगों की मौतें हुई हैं। गुरुवार को जारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर करीब 112359 हो गए हैं और कोविड-19 से अब तक 3435 लोगों की मौत हो चुकी है।

Share
Now