अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए 3055 उद्योगों के संचालन को मंजूरी: त्रिवेंद्र रावत

उत्तराखंड: लॉकडाउन के बीच अब तक तीन हजार 55 उद्योगों के संचालन को अनुमति मिल चुकी है। इसके जरिये आर्थिक गतिविधियां धीरे-धीरे पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है। सीआईआई के सौजन्य से आयोजित उत्तर भारत वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में उद्यमियों की सुविधा को देखते हुए उद्योगों के संचालन की अनुमति के लिए एकल खिड़की की व्यवस्था की गई है।

इस व्यवस्था के तहत अभी तक 1,171 उद्योग और 1,884 फार्मा और खाद्य पदार्थ उत्पादन इकाइयों के संचालन की अनुमति दी गई है। उन्होंने बताया कि राज्य के नौ पहाड़ी जिले कोरोना के कहर से मुक्त हैं। उन्होंने कहा कि सीआईआई समाज के सक्षम वर्ग का प्रतिनिधित्व करता है और ऐसे समय में वह अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करके सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि सीआईआई की राज्य इकाई सरकार के संपर्क में है। सीएम राहत कोष में भी उद्योगों ने योगदान दिया है।

इस दौरान प्रमुख सचिव मनीषा पंवार और निदेशक सुधीर नौटियाल भी थे। इस मौके पर उद्योगपति सतीश महाना, सुनील कांत मुंजाल, निखिल साहनी, अभिमन्यु मुंजाल, अशोक वाधवन, पंकज एम., मार्गेट जेम्स, जेडेन यांग, किशोर जय रमन, संजय श्रीवास्तव, समीर गुप्ता,विकास गर्ग, सोनिया गर्ग, विपुल डाबर, सुमनप्रीत शामिल रहे।

Share
Now