उत्तराखंड को दिल में बसा कर रखते थे इरफान खान’ पढ़िए इरफान खान का उत्तराखंड से रिश्ता!

रिपोर्ट हमजा राव

हिंदी सिनेमा जगत के जाने माने सितारे इरफान खान का आज बीमारी के चलते मुम्बई में निधन हो गया।

उत्तराखंड में अनेक बॉलीवुड फिल्मों के संयोजक अभीनव थापर ने इरफान खान के बारे में बताया कि उनके जीवन मे उत्तराखंड का विशेष स्थान रहा है।
तिग्मांशु धूलिया निर्देशित ‘पान सिंह तोमर’ 2012 में रिलीज हुई जिसका अधिकतर भाग उत्तराखंड में शूट हुआ था।

इरफान को पान सिंह तोमर से अभिनय की दुनिया मे एक अलग पहचान मिली व उनको उत्कृष्ट अभिनय के लिये इस फ़िल्म से 2013 में “राष्ट्रीय पुरुस्कार”, “फिल्मफेयर क्रिटिक अवार्ड” व कई अन्य अवार्डों से भी सम्मानित किया गया।

अभिनव थापर ने बताया कि इरफान खान ने उत्तराखंड में अपनी आखिर फ़िल्म “करीब करीब सिंगल” 2017 में मुनि की रेती, ऋषिकेश, स्वर्गाश्रम, आदि स्थानों में शूटिंग करी जिसमे “शत्रुघ्न घाट, मुनि की रेती स्थित गंगा आरती” को विशेष रूप से फ़िल्म में दर्शाया गया।
इसी तरह अपने दिल मे उत्तराखंड को विशेष महत्व देने वाला एक महान कलाकार का इस दुनिया से जाना संपूर्ण फ़िल्म इंडस्ट्री के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। प्रभु उनको अपने चरणों मे स्थान दे।।

Share
Now