अलविदा इरफ़ान ……..

“अच्छे लोगों की एक बुरी आदत होती है, वो जल्दी चले जाते हैं।”

इरफ़ान खान को दुर्लभ ट्यूमर था जिसका इलाज वो लंदन से करवा के आए थे। लंदन के डॉक्टरों के यहां उनका आना-जाना लगा रहता था, मगर लॉकडाउन के चलते सारी फ्लाइट्स बंद थीं और इरफ़ान काफी वक़्त से नहीं जा पाए थे।

यही नहीं, उन्होंने मुंबई से जयपुर में अपनी मां का जनाजा भी वीडियो कॉल पर देखा क्यूंकि लॉकडाउन के चलते वो मां को आखिरी देख भी नहीं सके।

मां के जाने के 3 दिन बाद ही तबियत बिगड़ने पर इरफ़ान कोकिलाबेन अस्पताल के आईसीयू में चले गए और आज मौत हो गई।

डायरेक्टर शूजीत सरकार ने इरफान खान के निधन की खबर दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- मेरा प्यारा दोस्त इरफान। तुम लड़े और लड़े और लड़े। मुझे तुम पर हमेशा गर्व रहेगा। हम दोबारा मिलेंगे। सुतापा और बाबिल को मेरी संवेदनाएं. तुमने भी लड़ाई लड़ी। सुतापा इस लड़ाई में जो तुम दे सकती थीं तुमने सब दिया। ओम शांति. इरफान खान को सलाम.

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान साल 2018 से ही कैंसर से जूझ रहे थे। उनके प्रवक्ता ने मंगलवार को यह बताया था कि वे डॉक्टर की निगरानी में है। इरफान अपने पीछे अपनी पत्नी सुतपा और दो बेटे बाविल और अयान को छोड़कर गए हैं।

Share
Now