खाड़ी देशों में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए नौसेना का बड़ा कदम

कोरोना महामारी की वजह से खाड़ी देशों में लाखों भारतीय फंसे हैं। इन्हें निकालने के लिए भारतीय नौसेना तैयार है। अगर जरूरत पड़ी तो इस अभियान में लैंडिंग प्लेटफॉर्म युद्धपोत आईएनएस जलाश्व और मगर श्रेेणी के दो युद्धपोतों को भेजा जाएगा। सरकार ने इन्हें तैयार रहने के लिए कहा है। सूत्रों ने यह भी बताया कि आईएनएस जलाश्व फिलहाल विशाखापट्टनम से बाहर है, वहीं मगर श्रेणी के युद्धपोत पश्चिमी समुद्री तट पर हैं।

ईरान, इराक, कुवैत, सऊदी अरब, बहरीन, कतर, यूएई और ओमान समेत फारस की खाड़ी के किनारे वाले देशों को खाड़ी देश कहा जाता है। यहां करीब एक करोड़ भारतीय कामगार हैं। इनमें से ज्यादातर तेल कंपनियों में हैं या कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं।

Share
Now