हरिद्वार से हमज़ा राव की रिपोर्ट
हरिद्वार। लॉकडाउन में अवैध शराब का कारोबार जोरो पर हैं कहने भर को ठेके बंद हैं। लेकिन मुख्य चैराहों तिराहों पर निगरानी के बावजूद शराब शहरी क्षेत्र में गाड़ियों से शराब तस्करी होना सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े करता हैं।
हरिद्वार के व्यापारी की कार से पुलिस ने शराब बरामद की है। सूत्रों के मुताबिक कनखल पुरूषोत्तम विहार स्थित एक अपार्टमैंट के फ्लैट मे रहने वाले हरिद्वार के एक व्यापारी की कार से पुलिस ने शराब बरामद की हैं।
फिलहाल,मामले में कार और शराब को जब्त कर लिया गया है। पकड़े गए दोनो आरोपाी गई भाई कार में बरामद शराब किसी विवेक की होना बता रहे हैं।
फिलहाल , कनखल पुलिस ने व्यापारी व व्यापारी का भाई दोनों पुलिस हिरासत में है और पुलिस मामले की जानकारी में जुटी हैं। हलांकि ,मामले में अधिकारिक तौर पर अभी पुष्टि नहीं की गई हैं।
लेकिन सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी व्यापारी व व्यापारी के भाई को कार में शराब की पेटियां सहित पकड़े जाने की क्षेत्र में खासी चर्चाएं हैं। इस वक्त दोनों भाई व कार कनखल थाने की कस्टडी में बताई जा रही हैं।।