BJP विधायक के घर ‘CBI की रेड- जानिए क्या है पूरा मामला…

सीबीआई के अधिकारियों ने लखनऊ से भाजपा विधायक के छापेमारी के साथ ही उनके दो भाइयों से इस मामले में पूछताछ की. रेड के दौरान घोटाले में नाम आने वाला एनजीओ से जुड़े दस्तावेज भी खंगाले गए.

  • सीबीआई ने खंगाले एनजीओ से संबंधित दस्तावे
  • जलखनऊ में विधायक के दो भाइयों से की पूछताछ

लखनऊः कोरोना संकट के बीच सोमवार को लखनऊ से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नीरज बोरा के घर सीबीआई ने छापेमारी की। CBI ने विधायक से पालना गृह स्कैम के मामले में पूछताछ की। इसके साथ ही CBI ने विधायक की संस्था के बारे में जांच की और संबंधित तमाम दस्तावेज खंगाले।

बता दें कि CBI को उनकी NGO के घोटाले में शामिल होने की सूचना मिली। इसके बाद रेड को उनके आवास पर पहुंची CBI नीरज बोरा के दोनों भाइयों से भी पूछताछ की। दरअसल CBI को इस घोटाले में कई नेताओं व बड़े अफसरों के करीबियों के NGO के शामिल होने की जानकारी मिली है। श्रमिकों के बच्चों की देखभाल से जुड़ी इस इस योजना में भारी धांधली सामने आई है।

बताया जा रहा है कि इस स्कैम में विधायक के एनजीओ की संलिप्तता की जानकारी सीबीआई को मिली थी. इसके बाद सीबीआई ने विधायक के आवास पर छापेमारी कर उनके एनजीओ के दस्तावेज खंगाले.

सीबीआई ने सोमवार को भी विधायक के आवास पर रेड की थी. विधायक के दो भाइयों को पूछताछ के लिए जांच एजेंसी के अधिकारियों ने ऑफिस बुलाया था.

गौरतलब है कि इस धांधली में 250 से अधिक एनजीओ की भूमिका जांच के दायरे में है. पालना गृह में श्रमिकों को चिह्नित करने के बाद उनके पूरे परिवार का ब्यौरा ले श्रम विभाग में पंजीकरण कराने के बाद 25 बच्चों को रखे जाने की योजना थी.

सीबीआई जांच में यह बात सामने आई थी कि कई एनजीओ ने पहले से ही पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों के नाम रजिस्टर पर दर्ज कर लिए हैं।

Share
Now