दिल्ली में आज से सस्ती मिलेगी शराब-नहीं लगेगा 70 फीसदी कोरोना टैक्स-

हाइलाइट्स:

  • दिल्ली में बुधवार से सस्ती होगी शराब
  • केजरीवाल सरकार ने जारी किया आदेश
  • केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) ने शराब पर से 70% सेस वापस लेने का फैसला करने के साथ ही VAT बढ़ाने का ऐलान भी कर दिया.
  • अब शराब पर 5% अतिरिक्‍त VAT वसूला जाएगा.
  • लॉकडाउन में खुली थीं दुकानें तो टूट पड़ी थी भीड़, अब भी लगती है लाइन
  • 4 मई से 30 मई के बीच दिल्‍ली सरकार को शराब बिक्री से मिले 235 करोड़ रुपए

नई दिल्लीः राजधानी में रहने वाले शराब के शौकीनों के लिए अच्‍छी खबर है। दिल्ली में बुधवार से शराब सस्ती हो जाएगी। दिल्ली सरकार ने 70 फीसदी कोरोना सेस वापस ले लिया है।

दिल्ली सरकार ने शराब पर 5 फीसदी वैट बढ़ा दिया है। शराब के दाम पर अब 25 फीसदी वैट लगेगा। अब तक 20 फीसदी वैट शराब पर लागू होता था। सरकार ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है।

खर्च चलाने के लिए वसूली जा रही थी फीस
पिछले महीने की शुरुआत में केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें खोलने की परमिशन दे दी थी। दिल्‍ली सरकार ने 4 मई को शराब की दुकानें खोलीं तो इतनी भीड़ उमड़ी कि कंट्रोल करना मुश्किल हो गया।

सोशल डिस्‍टेंसिंग की धज्जियां उड़ीं तो दुकानें बंद करानी पड़ी। उसी रात दिल्‍ली सरकार ने मौका देखकर MRP का 70 पर्सेंट ‘कोरोना फीस’ के रूप में लेने का आदेश दे दिया।

PunjabKesari

सरकार के मुताबिक, उसके पास अपना खर्च चलाने को पैसे नहीं बचे थे। दिल्ली सरकार को लॉकडाउन के चलते राजस्व मिलना बेहद कम हो गया था। अप्रैल में जहां आमतौर पर 3500 करोड़ का राजस्व आता था, वहीं इस बार अप्रैल में केवल 300 करोड़ का राजस्व ही आया। 

नई दरें जो बुधवार से होंगी प्रभावी  

PunjabKesari
Share
Now