GLOCAL यूनिवर्सिटी सहारनपुर में तकनीकी शिक्षा के उत्थान हेतु एक्सपर्ट लेक्चर आयोजित….. - Express News Bharat
September 24, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

GLOCAL यूनिवर्सिटी सहारनपुर में तकनीकी शिक्षा के उत्थान हेतु एक्सपर्ट लेक्चर आयोजित…..

तकनीकी शिक्षा में गुणवत्ता बढ़ाने और पाठ्यक्रम को रोजगारोन्मुखी बनाने की जरूरत: प्रोफ़ेसर एस. एन. सिंह

सहारनपुर के ग्लोकल विश्वविध्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर (डॉ.) पी. के. भारती के मार्गदर्शन में “अवेयरनेस अबाउट आई ट्रिपल ई स्टूडेंट ब्रांच” विषय पर एक एक्सपर्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का एक्सपर्ट लेक्चर मदन मोहन मालवीय यूनीवर्सिटी, गोरखपुर के भूतपूर्व वाइस चांसलर एवं ग्वालियर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के डायरेक्टर प्रोफ़ेसर एस. एन. सिंह के द्वारा दिया गया। प्रोफेसर सिंह ने “अवेयरनेस अबाउट आई ट्रिपल ई स्टूडेंट ब्रांच” विषय पर प्रकाश डाला और ग्लोकल यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट चैपटर की स्थापना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि युवाओं के कौशल को उन क्षेत्रों में उन्नत किया जाने की आवश्यकता है जिन क्षेत्रों में अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं। इसके लिए तकनीकी शिक्षा में गुणवत्ता बढ़ाने और पाठ्यक्रम को रोजगारोन्मुखी बनाने के लिए नए कोर्स शुरू करने की भी आवश्यकता है।
इस कार्यक्रम के आरम्भ में प्रो वाइस चांसलर प्रोफ़ेसर (डॉ०) सतीश कुमार शर्मा, प्रो वाइस चांसलर प्रोफ़ेसर (डॉ०) पी० के० मिश्रा, परिसर निदेशक प्रोफ़ेसर (डॉ०) एस०पी० पाण्डे के द्वारा मुख्य अतिथि प्रोफेसर सिंह को भगवद गीता, तुलसी जी का पौधा, मोमेंटो देकर एवं शाल्यार्पण कर के स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम का संयोजन ग्लोकल विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक्स प्रोफ़ेसर (डॉ०) प्रमोद कुमार के द्वारा किया गया एवं स्वागत भाषण डी.एस.डब्लू. स्वर्णिमा सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर ग्लोकल विश्वविध्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

Share
Now