अजमेर मैं धर्मांतरण का बड़ा ममला: शरीफ खान बना ‘शुभम अग्रवाल’ पिता-पुत्र ने अपनाया…

  •  राजस्थान के अजमेर से धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है।
  • यहां एक मौलवी से पीड़ित मुस्लिम पिता और पुत्र ने हिन्दू धर्म अपना लिया है।
  • धर्म परिवर्तन करने के बाद शरीफ खान शुभम अग्रवाल बन गए और उनका बेटा अमन खान, अमन अग्रवाल बन गया।

राजस्थान के अजमेर में मौलवी से परेशान एक मुस्लिम पिता-पुत्र ने हिन्दू धर्म अपना लिया है. सनातन धर्म अपनाने वाले पिता शरीफ खान ने अपना नामकरण शुभम अग्रवाल के रूप में किया है तो अपने बेटे ने अमन अग्रवाल के रूप में नामकरण कराया है. यह दोनों मूल रूप से खानपुरा अजमेर ही रहने वाले हैं, लेकिन अब सुभाष नगर में रहते हैं. दोनों ने क्रिश्चियन गंज स्थित मंदिर में पूजा अर्चना कर भगवा पहना और सनातन धर्म अपनाते हुए अपना नामकरण किया।

नामकरण के बाद शुभम अग्रवाल ने बताया कि उनका परिवार हिन्दू धर्म से प्रभावित हैं. कहा कि वह बिना किसी दबाव में हिन्दू धर्म में शामिल हुए हैं और शपथ लिया है कि रोजाना पूरे भक्ति भाव के साथ पूजा पाठ करेंगे. कहा कि खानपुरा स्थित मस्जिद के मौलवी ने उनकी पत्नी और बेटी को वश में कर लिया है. मौलवी के ही प्रभाव की वजह से ही उनका तलाक भी हो गया. यहां तक कि उनकी बेटी ने ही उनके खिलाफ बाल यौन उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा तक दर्ज करा दिया.

हवन पूजन के साथ अपनाया सनातन धर्म

शुभम अग्रवाल के मुताबिक उन्होंने बेटे के सामने इच्छा जताई तो वह भी सनातन धर्म अपनाने को तैयार हो गया. इसके बाद दोनों ने मंदिर में आकर पूजा अर्चना करते हुए सनातन अपनाया है. शुभम अग्रवाल ने बताया कि उनकी पत्नी और बेटी एक साथ हैं और वह बाप बेटे एक साथ हैं. इस मौके पर मंदिर के पंडित आनंद पुरोहित ने बताया की शुभम अग्रवाल और उनके बेटा अमन करीब छह महीने से सनातन धर्म अपनाने की बात कर रहे थे. हालांकि आज इनकी हवन पूजन के साथ घर वापसी हुई है.

Share
Now