आपकों बता दें कि इजराइल और गाजा में चल रहे युध्द के दौरान एक बड़ी चौंका देने वाली खबर सामने आई है ,जिसमें कुछ इस्राइली सैनिकों ने गाजा पट्टी में लड़ाई जारी रखने से मना कर दिया है। इनमें से एक इस्राइली सैनिक योतम विल्क भी हैं, जिन्होंने कहा कि गाजा पट्टी में एक निहत्थे फलस्तीनी किशोर की हत्या की छवि उनके दिमाग में बसी हुई है।विल्क ने बताया कि उन्हें आदेश था कि गाजा में इस्राइली नियंत्रित बफर जोन में किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को गोली मार दें। उन्होंने कम से कम 12 लोगों को मरते हुए देखा, लेकिन किशोर की हत्या की घटना से उबर नहीं पाए हैं।
28 वर्षीय विल्क ने कहा, ‘किशोर एक बड़ी कहानी के हिस्से के रूप में मारा गया। वहां रहने और फलस्तीनियों को इंसान मानने की नीति के तहत ऐसा हुआ।’
लगभग 200 सैनिकों ने एक पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें उन्होंने कहा है कि यदि सरकार युद्धविराम सुनिश्चित नहीं करती, तो वे लड़ाई बंद कर देंगे। वे यह भी मानते हैं कि यह शुरुआत है और वे चाहते हैं कि अन्य लोग भी सामने आएं।
इस्राइली सैनिकों ने ऐसे समय में इनकार किया है, जब इस्राइल और हमास के बीच लड़ाई को कम करने का दबाव बढ़ रहा है। कतर की राजधानी दोहा में युद्धविराम वार्ता चल रही है, और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन व नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी के उद्घाटन तक एक समझौते का आह्वान किया है।