महाराणा प्रताप डिफेंस अकादमी के छात्र ने फिर लहराया परचम,, मेडल जीत कर किया परिवार, समाज,और देश का नाम रोशन…

जयपुर।। महाराणा प्रताप डिफेंस अकादमी के छात्र ने एक बार फिर परचम लहराया है, राजेश कुमार जो कि हनुमानगढ़ का रहने वाला है उसने एक बार फिर परचम लहराया और मेडल जीतकर परिवार का नाम रोशन किया है,,

आपको बता दें कि महाराणा प्रताप डिफेंस अकैडमी जयपुर की एक ऐसी अकादमी में जिसने बहुत ही कम समय में प्रतिभाओं को निखारा है, और आज इस अकादमी से निकलने वाले बच्चे देश-विदेश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं.

बता दे कि राजेश बहुत ही होनहार और प्रतिभाशाली छात्र है जो पहले भी कई मेडल जीत चुका है,. एशियन गेम्स। स्टेटस सीनियर और जूनियर रिकॉर्ड। स्टेट में मेडल गोल्ड ,,तीन बार सिल्वर मेडल,, वहीं उन्हें आज महाराणा प्रताप डिफेंस एकेडमी में डायरेक्टर दौलत फौजी द्वारा उनका सम्मान किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई,

वही कोच संदीप सर और सुरेंद्र विष्णुई ने भी उनका भविष्य की शुभकामनाएं दी

Share
Now