आगरा: रक्त स्वाभिमान रैली में करणी सेना के हाथो मे बन्दूके और तलवारे! सपा सांसद का घर बना छावनी…..

आगरा के एत्मादपुर में राणा सांगा जयंती पर रक्त स्वाभिमान रैली में क्षत्रियों का रैला उमड़ रहा है। हाथों में तलवार और बंदूकों के साथ बड़ी संख्या में इस रैली में हिस्सा लेने के लिए युवा भी पहुंचे हैं। हाईवे की दुकानें बंद करा दी गई हैं। बुलडोजर पुलिस ने जब्त कर लिए हैं। आयोजन स्थल पर अव्यवस्थाएं फैली हुई हैं। पुलिस ड्रोन से भी निगरानी कर रही है। 

राणा सांगा के सम्मान में…युवाओं में दिखा जोश

रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में शामिल होने के लिए करणी सेना और क्षत्रिय संगठन के कार्यकर्ताओं का पहुंचना जारी है। आगरा  में जगह-जगह सड़कों पर केसरिया झंडे लिए युवाओं के वाहन गुजरते हुए दिखाई दे रहे हैं। हाईवे से बड़ी संख्या में ऐसे वाहन गुजर रहे हैं। राणा सांगा के सम्मान में सर्व समाज मैदान में, राणा सांगा अमर रहे…जैसे नारे लगाते हुए कार्यकर्ता गुजर रहे हैं।

कार्यक्रम स्थल पर हेलीकाॅप्टर से पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष
रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का पहुंचना जारी है। करणी सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह उर्फ वीरू भैया हेलीकाॅप्टर से सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे। इस दाैरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक माैजूद रहे।

सम्मेलन स्थल पर लहराए डंडे और हथियार 

आगरा के गढ़ी रामी में आयोजित करणी सेना के रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में युवा डंडे और हथियार लेकर पहुंचे हैं। इस दाैरान सम्मेलन में पुलिस फोर्स को देख युवाओं ने हथियार लहराए। गाैरतलब है कि करणी सेना की ओर से एक डंडा-एक झंडा के साथ आने के लिए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया था।

सपा सांसद के आवास पर कड़ा सुरक्षा घेरा

राणा सांगा पर विवादित बयान देने वाले सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर कड़ा सुरक्षा पहरा लगाया गया है। गढ़ी रामी से ही पहले क्षत्रिय करणी सेना ने कूच कर सांसद के आवास पर हमला किया था। अब इस तरह की कोई अप्रिय घटना न हो, इसे लेकर पुलिस भी अलर्ट है। 

Share
Now