भारत में काफी समय से मुसलमानो को काफी टारगेट किया जा रहा है ,ऐसे ही कई मामले हमने देखे जिसमे मुसलमानो पर हमले भी किए गये। अब बात चाहे मोब्लिचिंग की हो या गौ तस्करी की मुसलमानो को ही टारगेट किया जाता है। up से लेकर असम तक ऐसे कई मामले सामने आ चुके है ,जहाँ मुसलमानो के साथ मोब्लिचिंग की घटना को अंजाम दिया गया है। या ये कहे की मात्र इल्जाम लगा कर कई मासूम की जान तक भी ली गयी है।
एक ही समुदाय को क्यु किया जाता है टारगेट
क्युकी कहि भी अगर गौ तस्करी का मामला सामने आता है तो हमे लगता है जरूर आरोपी कोई विशेष समुदाय का ही होगा ,पर ऐसा जरूरी नहीं जो मामला up के मैनपुरी से सामने आया हे उसने ये भ्र्म भी साफ करदिया है। ताजा मामला यूपी के मैनपुरी से सामने आया है, जहां गौ तस्कर के इल्जाम में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से 6 दूसरे समुदाय के लोग हैं. पुलिस ने उनके नाम भी मीडिया में जारी किए हैं. उस लिस्ट में राजू भदौरिया, गंगाराम, मोहर सिंह, मोबीन खान, वीर भान, वीर सिंह, और राम सिंह के नाम शामिल हैं. इस गिरफ्तारी के साथ-साथ पुलिस ने 37 गाय भी बरामद किए हैं, जिनके मांस को तस्करी करने के लिए रखा गया था. आप नाम से ही समझ सकते है की ये सभी हिन्दू समुदाय से है ,जहाँ गाय को माता का दर्जा दिया जाता है। अब सवाल ये की क्या अब ये गुनाह नहीं क्या अब हिंदुत्व पर वार नहीं।
Surbhi Dubey