समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और up के पुर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महाकुंभ की व्य्वस्थाओ पर कई सवाल किए ,पार्टी की और से जारी बयान के मुताबिक अखिलेश यादव ने कहा ,महाकुंभ में जाने वाले श्र्धलुओ को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पर उनकी सुनने वाला कोई मौजूद नहीं है ,यादव ने दवा किया है की वहाँ मौजूद श्रद्धालु पीने के पानी से लेकर रेहना तक के मोहताज हो रहे है। तो वही दूसरी तरफ बुजुर्ग श्रद्धालु कई किलोमीटर पैदल चलने को मजबुर हो रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार ने आम श्रद्धालुओं के वास्ते सर्दी से बचाव के लिए कोई इंतजाम नहीं किया।
यादव ने कहा “कुंभ स्नान, दान और पुण्य के लिए जाना जाता है। लेकिन सरकार गरीब नाविकों की नाव पर पाबंदी लगाकर उनकी रोजी-रोटी छीनने पर उतारू हो गई। जिनका जीवन नाव चलाकर चल रहा है, उन्हीं की नावें किनारें कर दी गई हैं।”