आपको बता दे की मध्य प्रदेश के खंडवा में एक मुस्लिम युवक ने इस्लाम को त्यागकर सनातन धर्म अपना लिया। युवक का नाम इमरान था, जो अब ईश्वर बन गया है। इमरान ने महादेवगढ़ में प्रायश्चित हवन किया और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सनातन धर्म में वापसी की। महादेवगढ़ मंदिर पर पंचगव्य और पवित्र नदियों के जल से स्नान के बाद प्रायश्चित हवन हुआ और इमरान ने भोले बाबा का पूजन करके खुद को सनातन हिंदू धर्म में समाहित कर लिया।
वही, इमरान ने बताया कि उसके पूर्वज हिंदू थे और उसका रुझान भी सनातन धर्म की ओर अत्यधिक बढ़ गया था। धर्म और अध्यात्म से प्रभावित होकर उसने घर वापसी की और इस्लाम को त्यागकर सनातन हिंदू धर्म अपनाया।
महादेवगढ़ मंदिर के संरक्षक अशोक पालीवाल ने बताया कि इमरान पिछले कुछ समय से संपर्क में था और उसकी रुचि सनातन हिंदू धर्म में थी। कहीं ना कहीं उसके पूर्वज सनातन हिंदू थे, इसीलिए उसने आज इस्लाम को त्यागकर हिंदू धर्म अपना लिया है और अब वह इमरान नहीं बल्कि ईश्वर के नाम से जाना जाएगा।इमरान ने इच्छा व्यक्त की थी कि वह 144 साल बाद बन रहे महाकुंभ के इस सुखद संयोग में ही सनातन धर्म में वापसी करेगा।
रिपोर्ट:- कनक चौहान