June 6, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

Uttarkashi:-लाॅकडाउन उल्लंघन पर छह महीने के बच्चे पर मुकदमा!

रिपोर्ट हमजा राव

मामला उत्तरकाशी जिले का है। यहां प्रशासन ने तीन साल और 6 माह के भाई-बहिन पर लाॅकडाउन का उल्लंघन में मुकदमा कर अग्रिम कार्रवाई करने की बात कही गई। सूची में कई लोगों के नाम शामिल हैं, जिन पर मुकदमा दर्ज किया गया। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रशानिक अधिकारी किस तरह से लापरवाह बने हुए हैं।
पंचकूला हरियाणा से लाॅकडाउन के दौरान अनिल का परिवार न्यूखालसी आया था। डुंडा तहसील से जो सूची तैयार की गई है। उसमें तीन साल और 6 माह के भाई-बहिन के नाम भी शामिल किए गए हैं। जो अपने आप में बड़ा मामला है। यह मामला सीधे-सीधे जेजे एक्ट के उल्लंघन का है।

इस संबंध में जिला पंचायत अध्यक्ष उत्तरकाशी दीपक बिजल्वाण का कहना है कि जिस स्तर पर भी यह गलती हुई है, उन पर कार्यवाही होनी चाहिए। साथ ही बाल संरक्षण आयोग को भी मामले का संज्ञान लेकर कार्यवाही करनी चाहिए। इतने छोटे बच्चों को क्या पता कि समाज में क्या चल रहा है। अधिकारियों को मानवीय दृष्टिकोण को भी ध्यान में रखकर ही कार्यवाही करनी चाहिए।

Share
Now