जयपुर से बनास नदी की सैर पर निकले 11 दोस्तों का एक ग्रुप खुशी-खुशी घर से निकला था, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि ये सफर उनकी जिंदगी का आखिरी सफर बन जाएगा। घाट गेट इलाके से पिकनिक मनाने गए इन युवाओं में से आठ लोगों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई।
घटना उस समय हुई जब सभी दोस्त नदी में नहाने उतरे। अचानक गहराई और तेज बहाव के कारण कुछ साथी डूबने लगे। बाकी उन्हें बचाने के लिए कूदे, लेकिन खुद भी बहाव का शिकार हो गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। SDRF और पुलिस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घंटों की मशक्कत के बाद आठ शव निकाले गए हैं। तीन दोस्तों को समय रहते बचा लिया गया है।
“नदी का बहाव तेज था और यह इलाका काफी गहरा है। ऐसे स्थानों पर बिना सुरक्षा के उतरना जानलेवा हो सकता है।”
मौके पर भारी भीड़ जमा हुई. 8 युवकों की डूबने से मौत हो गई. स्थानीय लोगों और पुलिस जवानों ने 8 युवकों को बाहर निकाला. सभी को एम्बुलेंस से सआदत अस्पताल भेजा गया. पुलिस और स्थानीय लोग रेस्क्यू में जुटे. सभी युवक जयपुर के निवासी बताए जा रहे है. बनास नदी के पुराने पुल के पास की घटना बताई जा रही है.
दर्दनाक हादसा: नहाते समय डूबी 11 बच्चों की टोली, 8 की मौत से कोहराम
