Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

तीन माह की बच्ची को मिला पिता का साया

विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान, बांका में आवासित बालिका आस्था कुमारी (उम्र-03 माह) को थाणे, महाराष्ट्र के दम्पत्ति सुमेध किरण विजयकर एवं श्वेता सुमेध विजयकर को दत्तकग्रहण विनियम 2022 के विनियमों के तहत दत्तकग्रहण पूर्व पोषण देख-रेख Pre Adoption Foster Care में दिया गया।
श्री सुमेध किरण विजयकर पेशे से बहुराष्ट्रीय कम्पनी में मैनेजर के पद कार्यरत हैं उनकी पत्नी गृहिणी हैं। बच्चे को गोद लेने के लिए भावी दत्तक ग्राही दम्पति द्वारा लगभग 04 वर्ष पूर्व केन्द्रीय दत्तकग्रहण प्राधिकरण के साइट (cara.wcd.gov.in) पर पंजीकरण कराया गया था। लगभग चार वर्ष पश्चात् दम्पत्ति को बच्चे को गोद लेने का अवसर प्राप्त हुआ।
दत्तकग्राही दम्पति अभी वैधानिक रुप से माता-पिता नहीं बने हैं। वर्तमान में उन्हें बच्चे की देखभाल के लिए दिया गया है। दो माह के अंतराल पर बच्चे की परवरिश से संतुष्ट होने के बाद जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला द्वारा दत्तकग्रहण आदेश पारित किया जायेगा। दत्तकग्रहण आदेश के पश्चात् दम्पत्ति सुमेध किरण विजयकर एवं श्वेता सुमेध विजयकर बच्ची आस्था के वैधानिक के माता-पिता हो जायेंगे। बच्ची को जैविक संतान के समान सारे अधिकार प्राप्त हो जायेंगे।
कानूनी प्रक्रिया से ही गोद (दत्तकग्रहण) लेने से बच्चे एवं माता पिता के अधिकारों की सुरक्षा होती है। जिला पदाधिकारी द्वारा बच्ची को दत्तकग्रहण में दिये जाने के समय अंजनि कुमार, उप विकास आयुक्त, बांका द्वारा बच्ची को आशीर्वाद दिया गया एवं उज्जवल जीवन की कामना की गई। इस अवसर पर सहायक निदेशक श्री अभय कुमार, बाल संरक्षण पदाधिकारी, विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान के कर्मी उपस्थित रहे। मनोरंजन प्रसाद, ब्यूरो चीफ, बांका।

Share
Now