June 9, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

तेजस्वी यादव का बड़ा बयान बोले “गुजराती ठग हैं” एजेंसियों को इनसे सतर्क …..

भगोड़े मेहुल चोकसी को इंटरपोल ने बड़ी राहत देते हुए उसके ऊपर से रेड कॉर्नर नोटिस हटा दिया है. सोमवार को सुनवाई के दौरान इंटरपोल ने ये बड़ा फैसला दिया. इस एक फैसले की वजह से अब पीएनबी को चूना लगाने वाला मेहुल चोकसी पूरी दुनिया में कहीं भी आजाद घूम सकता है. इस फैसले को भारत के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है और उसे देश वापस लाने की कोशिश मुश्किल होती जा रही है. अब उस इंटरपोल के फैसले के बाद बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एक बड़ा बयान दिया है जिस पर विवाद खड़ा हो सकता है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि गुजराती ठग हैं, जांच एजेंसियों को उनसे डील करते वक्त ज्यादा सतर्क रहना चाहिए. अब बात अकेले मेहुल चोकसी की हो रही थी, लेकिन तेजस्वी ने गुजरातियों को लेकर ये बयान दे दिया. अभी तक आरजेडी ने इस बयान पर कोई सफाई नहीं दी है, दूसरी पार्टियों की तरफ से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. जानकारी के लिए बता दें कि मेहुल चोकसी ने इंटरपोल के सामने दावा किया था कि उसे 2021 में भारतीय एजेंसियों ने ही किडनैप किया था. उनकी तरफ से उसे डोमिनिका ले गए थे, वहां से भारत ले जाने की तैयारी थी. उसके इसी तर्क को समझते हुए इंटरपोल ने उसे ये बड़ी राहत दी है. उसके खिलाफ जो रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था, उसे वापस ले लिया गया. अब इस वजह से मेहुल आजाद हो गया है और पूरी दुनिया में कहीं भी घूम सकता है. बताया जा रहा है कि भारतीय अधिकारियों द्वारा इंटरपोल के फैसले का विरोध किया जा रहा था, वो इसे बदलवाना चाहते थे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. अब मेहुल को वापस भारत लाना और ज्यादा मुश्किल हो जाएगा.

वैसे तेजस्वी यादव ने मेहुल के अलावा कई दूसरे मुद्दों पर भी बात की है. इस समय बिहार में जिस तरह से सीबीआई और ईडी की कार्रवाई चल रही है, उस पर तेजस्वी कहते हैं कि बीजेपी जो चाहेगी वही होगा क्या? तानाशाही है क्या? लीगल मैटर है इसलिए लीगली फ्रंट करेंगे हम लोग. लेकिन ये जानना जरूरी है की इसके पीछे स्क्रिप्ट राइटर है कौन?

Share
Now