यूपी निकाय चुनाव में शानदार सफलता मुसलमानों को 395 टिकट देने पर ! क्या बोले मंत्री दानिश आजाद….

यूपी निकाय चुनाव में भाजपा की जीत का कारण क्या है, आजम खान जैसे दिग्गज मुस्लिम नेता के गढ़ में भाजपा क्यों जीती? ऐसे ही सवालों के जवाब बता रहे हैं योगी सरकार में मंत्री दानिश आजाद अंसारी…
उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में भाजपा ने शानदार जीत दर्ज की है। इस अवसर पर अमर उजाला ने योगी आदित्यनाथ सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी से चुनाव के विभिन्न पहलुओं पर बातचीत की
भाजपा ने उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है। इस पर क्या कहेंगे?
दानिश अंसारी: उत्तर प्रदेश का नागरिक होने के कारण और यूपी सरकार का मंत्री होने के आधार पर मैं यही कहूंगा कि जनता ने हमारे विकास कार्यों पर अपनी मुहर लगाई है। आपने इसके पहले देखा था कि 2014 या 2019 का लोकसभा चुनाव हो या 2017 और 2022 का विधानसभा चुनाव, हर स्तर पर भाजपा शानदार सफलता हासिल कर रही है। वही क्रम निकाय चुनाव के स्तर पर भी देखने को मिला है। मैं यही कहूंगा कि सेवा हमारा प्रथम कर्तव्य है और शानदार समर्थन देकर जनता ने हम पर विश्वास जताया है। हम अपने इस कर्तव्य को निभाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे और जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।
आप क्या मानते हैं कि इस जीत का सबसे बड़ा कारण क्या रहा है?
दानिश अंसारी: जनता की सेवा, सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाएं। मुझे लगता है कि इन तीन शब्दों में ही हमारा पूरा कार्य जनता के सामने आ जाता है। समाज के किसी वर्ग से भेदभाव के बिना सबको कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। कोई माफिया-अपराधी अब जनता को परेशान नहीं कर सकता। सबसे बड़ी बात यह है कि जनता का भी हम पर भरोसा है कि यदि सबका विकास करना है तो भाजपा को ही लाना होगा। हमारी पार्टी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की यह सबसे बड़ी सफलता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता की सेवा कर जनता के हृदय में जो भरोसा पैदा किया है, उसी का परिणाम इस चुनाव परिणाम के रूप में बार-बार हमारे सामने आ रहा है।
भाजपा ने इस चुनाव में 395 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया था। बड़ी संख्या में मुस्लिम उम्मीदवार जीतकर भी आए हैं। क्या आप मानते हैं कि मुस्लिम बहुल सीटों पर भी भाजपा की जीत का यह बड़ा कारण साबित हुआ है?