ग्लोकल विश्वविद्यालय सहारनपुर में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस धूमधाम से मनाया गया….

सहारनपुर स्थित ग्लोकल विश्वविद्यालय के ग्लोकल कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड रिसर्च सेंटर में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण एवम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजित किया गया।
इस अवसर पर वी ब्रोस अस्पताल, सहारनपुर के प्रबंधन निदेशक डॉ. असित सेन मुख्य अतिथि थे एवम डॉ. परेश शाह, डॉ. शोभित श्रीवास्तव, डॉ. फरदीन और डॉ लेला विल्सन गेस्ट ऑफ ऑनर रहे।
कार्यक्रम का उदघाटन ग्लोकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर (डॉ०) पी० के० भारती सहित प्रो वाइस चांसलर प्रोफ़ेसर (डॉ०) पी०के० मिश्रा, रजिस्ट्रार प्रोफ़ेसर (डॉ०) आर०डी० द्विवेदी, डीन ऑफ एकेडमिक्स प्रोफ़ेसर (डॉ०) प्रमोद कुमार, परिसर निदेशक प्रोफ़ेसर (डॉ०) एस०पी० पाण्डे, नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य प्रोफ़ेसर (डॉ०) रोशन लाल कहार एवं विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षगण के द्वारा दीप प्रज्वलित करके एवं मां सरस्वती की वन्दना के साथ किया गया।
कालेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. रोशन लाल कहार ने मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों एवं विभिन्न वक्ताओं का अभिनंदन किया एवम नर्सिंग प्रणाली में नर्सों के महत्व और योगदान का उल्लेख करते हुए नर्सिंग पेशे में उज्जवल भविष्य की सम्भावनाओ की चर्चा की।
अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस 2023 के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन की थीम “हमारी नसें हमारा भविष्य” थी l
कार्यक्रम के अगले चरण मे प्रथम वर्ष के नर्सिंग छात्रों के लिए शपथ ग्रहण समारोह के साथ नृत्य कार्यक्रम का
अयोजन भी किया गया एवं नर्स सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के विजेताओं को प्रमाण पत्र भी वितरित भी किया गया।
मेहंदी प्रतियोगिता में सुमैया, आफरीन व सना ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में सुमैया व आफरीन विजेता रहीं, जबकि सना, शालू, अर्शी व शिखा उपविजेता रहीं। शिखा ने शिल्प प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया और मनीषा, प्रिया और सोनिया दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। विश्व टीबी दिवस में भाग लेने वाले छात्रों को भी प्रमाण पत्र प्रदान किये गए।
कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डॉ. हिमांशु मैसी के द्वारा किया गया एवं समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।