नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात लॉकडाउन के दौरान लूडो खेलते वक्त एक व्यक्ति को खांसी आने पर दूसरे युवक ने कोरोना फैलाने की बात कहकर उसे गोली मार दी। घायल को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
रात करीब 9 बजे ग्राम दयानगर थाना जारचा के सैंथली मंदिर पर चार दोस्त जय, वीर उर्फ गुल्लू, प्रवेश और प्रशांत लूडो खेल रहे थे। इसी दौरान लूडो खेल रहे प्रशांत को खांसी आ गई। तो वीर का लूडो खेल रहे प्रशांत उर्फ प्रवेश पुत्र करण सिंह ने कहा कि वह खांसकर कोरोना फैला रहा है। जिसके बाद विवाद बढ़ गया।
गुल्लू ने गुस्से में आकर तमंचे से प्रशांत की जांघ में गोली मार दी, जिससे प्रशांत घायल हो गया। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मौके पर पहुंची जारचा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कहा कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।