May 28, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

लॉक डाउन के चलते नॉन वेज के शौकीन लोगों के लिए बड़ी खबर सरकार ने दी राहत

कोरोना वायरस को देखते हुए मोदी सरकार ने लॉक डाउन 2.0 लागू कर दिया है. इस सम्बन्ध मे गृहमंत्रालय  ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये है. सीमाओं पर परिवहन को लेकर सरकार ने सख्ती बरक़रार रखी है यानि की न  तो अभी सीमाएं खुलेंगी न तो अभी परिवहन चालू होगा। आवश्यक वस्तुओ  और सेवाओं को छोड़कर बाकि सब पर ये सख्ती जारी रहेगी । कई महतवपूर्ण  क्षेत्रो में निर्देश देते हुए सरकार ने विभिन क्षेत्रों में राहत दी है. सबसे  बड़ी छूट और राहत नॉन वेज़ खाने वालों को मिली है  मीट ,मछली, चिकन  के शौकीन  अब बिना किसी रोक टोक के इसको खरीद सकते है. लेकिन उसके लिए भी कुछ बातो का ध्यान रखना पड़ेगा। 

कैसे खरीद सकते है  नॉन वेज  

नॉन वेज  खाने वालो को सरकारी आदेशों का पालन करते हुए इसको खरीदना होगा अभी तक नॉन वेज की दुकानों को बंद करने के निर्देश थे लेकिन अब यह     दुकाने खुलेंगी । इसके लिए आपको यदि नॉन वेज  खरीदना  है तो दुकान पर जाकर सोशल डिस्टन्सिंग  का पालन करना होगा कम से कम  एक मीटर की दुरी  पर रहकर ही आप  दुकान से चिकन खरीद सकेंगे।  साथ ही आपका चेहरा मास्क या  किसी अन्य कपडे से ढाका होना चाहिए।  ध्यान रहे की अगर आपने  मुर्गा  खरीदते वक़्त आपने मास्क या कपड़ा नहीं रखा तो आपको खुद मुर्गा बनना पड़  सकता है। ध्यान रहे की मुर्गा  खाने के चक्कर में खुद मुर्गा न बने और सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ही  नॉन वेग ख़रीदें

Share
Now