देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन से राज्य की आर्थिक स्थिति को काफी नुकसान पहुंचा है। इसी के चलते राज्य सरकार ने नुकसान को कम करने तथा उसमें सुधार लाने के लिए एक उच्चस्तरीय सलाहकार समिति का गठन किया है।
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर गठित इस समिति की अध्यक्षता पूर्व मुख्य सचिव इंदु कुमार पांडे करेंगे। यह समिति लॉकडाउन में राज्य की आर्थिक स्थिति को हुए नुकसान को कम करने, अर्थ व्यवस्था को मजबूत करने और आजीविका के संसाधनों में वृद्धि के लिए अपनी संस्तुतियां देगी। समिति इस पर भी विचार करेगी कि लोगों को आजीविका उपलब्ध करवाने के लिए किन क्षेत्रों को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी होगी।
वहीं प्रमुख सचिव उद्योग मनीषा पंवार, वित्त सचिव सौजन्या, अपर वित्त सचिव भूपेश तिवारी और अपर सचिव, नियोजन योगेन्द्र यादव समिति के सदस्य होंगे। इसके अतिरिक्त समित जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को देगी।