June 9, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

शर्मनाक : बहन को देह व्यापार करने के लिए मजबूर कर रहे हैं भाई और मां ! इनकार पर लाठी-डंडों से पिटाई वीडियो वायरल देखें……

जावरा की एक महिला ने देह व्यापार के दलदल को छोड़कर गृहस्थी बसा ली थी। वो शादी से पहले पैदा हुए तीन बच्चों की परवरिश भी पति के साथ मिलकर कर रही थी। सबकुछ ठीक चल रहा था। फिर सोमवार को वो थाने पहुंची और बताया कि मां और भाइयों ने मारपीट की है। वजह है उसका देह व्यापार न करना। पुलिस ने शिकायत पर उसकी मां और तीन भाइयों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

मामला जावरा के समीप ढोढर का है। 30 वर्षीय महिला अंबिकापुरी इंदौर में पति और बच्चों के साथ रहती है। उसका मायका बांछड़ा डेरा ढोढर में है। उसने बताया कि सोमवार को मां ने फोन कर मुझे घर आने को कहा। मैंने मना किया तो बोली- बहुत दिन हो गए तुझे देखा नहीं है। मैं उसी दिन सबसे मिलने के लिए बांछड़ा डेरा ढोढर निकल गई। जब घर पहुंची तो मां और भाइयों ने मुझे एक कमरे में बंद कर दिया।

मैंने उनसे विनती की मुझे पति के पास इंदौर जाने दें। मैं चिल्लाकर पूछ रही थी कि तुम लोगों ने मुझे बंद क्यों कर रखा है। उन तीनों ने कहा कि तुझे फिर से हमारे लिए देह व्यापार में जाना होगा। तुझे इसलिए बड़ा नहीं किया था कि तू गृहस्थी बसाए। तू अब हमारे लिए कमाएगी। मैंने मां और भाइयों से कहा कि मैं अपने छोटे से परिवार में खुश हूं। मेरी एक गृहस्थी है, जिसमें मेरा पति व तीन बच्चे हैं। दोबारा किसी भी कीमत पर उस दलदल में नहीं जाऊंगी।

मां और भाइयों ने दी मारने की धमकी

मेरे मना करने पर मां और तीनों भाइयों ने आपा खो दिया। उन्होंने कमरे का गेट खोला और मुझे डंडे से पीटना शुरू कर दिया। उन चारों ने इस कदर पीटा कि मेरी पीठ की चमड़ी नीली पड़ गई। उन्होंने मारते-मारते मुझसे कहा कि अगर तूने हमारी बात नहीं मानी तो तुझे जान से मार देंगे। वो मुझे उसी हालत में कमरे में बंद करके चले गए।

पति ने डायल 100 को दी सूचना

मैं उनकी धमकी से डर गई थी। मैंने हिम्मत करके पति को फोन किया। उन्होंने डायल 100 को सारी बात बताई और जल्दी मदद करने को कहा। डायल 100 ने घर आकर मुझे बचाया है। मैं बस इतना ही कहना चाहती हूं कि मैं इंदौर में पति और बच्चों के साथ अच्छे से रह रही हूं। मुझे वापस उस दलदल में नहीं जाना हैं, इसलिए पुलिस की शरण में आई हूं।

पति ने कहा- जबरन धंधा करवाना चाहते हैं

इंदौर के अंबिकापुरी निवासी युवक ने बताया कि हम शादी 4 साल से साथ में रह रहे हैं, तब से वह देह व्यापार से दूर है। हमारे तीन बच्चे हैं, जो उसे शादी से पहले हुए थे। अभी वह हाउस वाइफ है। मैं सैलून का काम कर परिवार चलाता हूं। पत्नी को किसी बहाने उसके घरवालों ने ढोढर बांछड़ा डेरा क्षेत्र स्थित घर बुलवाया। उसके बाद उसे वहीं धंधा नहीं करने की बात पर जान से मारने की तैयारी में थे। मुझे पता चला तो मैंने पुलिस को फोन कर सूचना दी। पुलिस ने खोजबीन की तो महिला के हाथ-पैर बंधे थे। उसके साथ मारपीट भी की गई। मुझे समय पर पता नहीं चलता तो उसे मार डालते। हम अभी रिपोर्ट कर इंदौर आए हैं। हम पुलिस से सुरक्षा की मांग करेंगे। इसका वीडियो भी जारी किया है।

मां और तीन भाइयों के खिलाफ केस दर्ज

रिंगनोद टीआई नीरज सारवान ने बताया कि महिला के बताए अनुसार आरोपी मां अमरीबाई पति कमल सिंह, भाई सोनू पिता कमल सिंह, बंटी और धारासिंह पर कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। जांच शुरू कर दी है। वीडियो के संबंध में कोई जानकारी नहीं है।

Share
Now