June 9, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

लखीमपुर खीरी में मां बेटी का गला काटकर किया कत्ल ! निर्मम हत्या से सनसनी…..

थाना हैदराबाद क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में मां बेटी की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई। हत्या के पीछे संपत्ति बंटवारे का विवाद होना बताया जा रहा है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी गणेश प्रसाद साहा और एडिशनल एसपी नैपाल सिंह ने घटनास्थल का मौका मुआयना करते हुए हैदराबाद पुलिस को मामले का जल्द ही खुलासा करने के निर्देश जारी किए हैं।

जानकारी के अनुसार हैदराबाद थाना क्षेत्र में बेटी की ससुराल में रह रही वृद्ध महिला और उसकी बेटी की गला काटकर निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। लन्दनपुर ग्रंट के ग्राम देवीपुर निवासी सुरेंद्र कुमार के यहां उसकी 60 वर्षीय सास सरस्वती देवी पत्नी भवानी निवासी ग्राम ककराही थाना पसगवां व 40 वर्षीय विकलांग साली पूनम उसी के घर पर रहती थीं। घर पर ही मंगलवार की देर रात्रि दोनों की धारदार हथियार से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई

हत्या के पीछे कथित तौर पर सम्पत्ति का लालच बताया जा रहा है। घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक गणेश कुमार साहा, एडिशनल एसपी नैपाल सिंह सहित हैदराबाद पुलिस जांच पड़ताल के लिए पहुंची। एसपी ने घटनास्थल का मौका मुआयना करने के बाद हैदराबाद एसओ को जल्द से जल्द खुलासा करने के आदेश जारी लिए हैं।

पूरे घटनाक्रम में एसपी गणेश कुमार साहा ने बताया कि मोहम्मदी सीओ के नेतृत्व में टीम गठित कर दी गई है। फोरेंसिक साक्ष्य भी जुटाए जा रहे हैं। कुछ इनपुट मिले हैं। जल्द ही खुलासे के निर्देश जारी किए गए हैं।

Share
Now