June 9, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

निकाय चुनाव में पहुंचे प्रचार करने पहुंचे BJP मंत्री A K शर्मा का महिलाओं ने किया घेराव! वीडियो वायरल……

आगरा में निकाय चुनाव में प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगने पहुंचे ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा को महिलाओं के विरोध का सामना करना पड़ा। महिलाओं ने मंत्री के सामने ही रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए। महिलाओं ने कहा, “हम पांच साल से रोड के लिए तरस रहे हैं। सड़क न होने से कॉलोनी में कैब तक नहीं आती, न ही रिश्तेदार आते हैं।”

महिला प्रतिभा जैन ने कहा, “सड़क की हालत ऐसी है कि यहां कई गर्भवती महिलाओं का मिसकैरेज तक हो गया। हो सकता है कि आपके लिए ये छोटी बात हो, लेकिन हम हर दिन अपने आप को कोसते हैं। आखिर हम इस कॉलोनी में क्यों रह रहे हैं।”

महिलाओं ने कहा- हम अपनी बात रखने आए हैं

मंत्री ए के शर्मा सोमवार शाम को राजपुर चुंगी क्षेत्र के एक अपार्टमेंट में मेयर और पार्षद प्रत्याशी के समर्थन में सभा कर रहे थे। वहां मारुति सिटी कॉलोनी की महिलाएं भी पहुंची थीं। मंत्री जब भाषण दे रहे थे तभी महिलाएं उनका विरोध करने लगीं। रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाना शुरू कर दिया।

मंत्री ने महिलाओं को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी बात कहने पर अड़ी रहीं। महिलाओं ने कहा, “उनकी कॉलोनी में सड़क पांच साल से नहीं बनी है। जनप्रतिनिधि, अधिकारियों के चक्कर लगाते हुए थक गए हैं। कोई भी उनकी समस्या नहीं सुन रहा है। हम आप तक अपनी बात पहुंचाने आए हैं।”

Share
Now