अंतरराष्ट्रीय आईएसओ 9001-2015 प्रमाणन प्राप्त हिन्दी मराठी पत्रकार संघ ने 6 जनवरी को प्रथम पत्रकार दर्पण बालशास्त्री जम्भेकर की जयंती के अवसर पर राज्य स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया।
बदलते दौर के अनुरूप पत्रकारिता ने आज बुलढाणा जिले में प्रिंट मीडिया ही नहीं बल्कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है, इसलिए पत्रकारिता में उनके समग्र कार्य को देखते हुए वर्ष 2023 राज्य स्तरीय आदर्श संपादक पुरस्कार की घोषणा आचार्य की स्मृति में की गई है. बालशास्त्री जम्भेकर, मराठी समाचार पत्र निर्माण के संस्थापक।
राज्य स्तरीय पत्रकार पुरस्कार समारोह में टीसीबी न्यूज के संपादक जफर खान का पत्रकार सम्मान पत्र पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए पुलिस उपनिरीक्षक सुरेश रोकड़े मलकापुर नांदुरा विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक राजेश एकडे, मलकापुर तहसीलदार राजेश सुरादकर, पुलिस उपनिरीक्षक सुरेश रोकड़े, वरिष्ठ पत्रकार हरिभाऊ गोसावी, वरिष्ठ पत्रकार हनुमानभाऊ जगताप, वरिष्ठ पत्रकार उल्हासाभाई शेगोकर, हिंदी मराठी पत्रकार संघ की महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष धनश्रीताई कटिकर सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों का सम्मान किया गया।