May 29, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

कोविड-19 से जंग में SDRF के बढ़ते कदम: प्रयागराज से 75 छात्रों को देहरादून पहुँचाया

कोटा मथुरा सफल अभियान के तहत SDRF ने प्रयागराज (यूपी) में फंसे 75 छात्रों को देहरादून लाने का जिम्मा सम्भाला है। सेनानायक SDRF तृप्ति भट्ट के दिशा निर्देशन में इस अभियान को चलाया गया । अभियान में SDRF के 06 जवान छात्रों को लेने के लिए देहरादून से प्रयागराज को उत्तराखंड परिवहन के 04 बसों के साथ रवाना हुए।


SDRF की टीम ने प्रयागराज पहुंचकर, सभी छात्रों का चिकित्सीय प्रशिक्षण एवम आवश्यक सेनेटाइजेशन किया गया, सभी छात्रों का तापमान सामान्य पाया गया, सभी को सेनेटाइजर एवम मास्क वितरित किये गए, एवमं नाम,पता, मोबाइल नम्बर इत्यादि का अभिलेखीकरण किया गया। तद्पश्चात 75 छात्रों को लेकर टीम देहरादून को रवाना हुई।

टीम SDRF सभी छात्रों को लेकर आज 9.00 बजे स्पोर्ट कॉलेज रायपुर देहरादून पहुँची, सभी जवानों एवम छात्रों को सुरक्षा की दृष्टि से क्वारन्टीन किया गया है। ज्ञातव्य हो कि कोटा मथुरा अभियान के पश्चात भी SDRF के 39 जवानों के पंतनगर एवम ग्राफिक एरा में क्वारन्टीन किया गया है।
प्रयागराज से देहरादून पहुँचे 75 छात्रों में 68 छात्र देहरादून, 5 छात्र उत्तरकाशी, एवम 1-1 छात्र चमोली एवम टिहरी के निवासी है।

Share
Now