RooRkee: इंडियन क्रिकेटर ऋषभ पंत की मां और बहन पर युवक ने लगाए गंभीर आरोप- जानिए क्या है पूरा मामला..

हाइलाइट्स

  • रुड़की में खोले गए रेस्टोरेंट में काम कर चुके फैज़ ने अल्पसंख्यक आयोग से की शिकायत
  • एसएसपी कार्यालय से आदेश के बाद स्थानीय पुलिस ने शुरू की जांच,
  • युवक के लिए बयान,
  • ऋषभ पंत की मां और बहन पर धमकी देने और प्रताड़ित करने काा आरोप,

क्रिकेटर ऋषभ पंत की बहन के रेस्टोरेंट में काम कर चुके युवक ने उनकी मां और बहन पर गंभीर आरोप लगाया है। युवक ने वेतन नहीं देने व धमकाने का आरोप लगाकर इसकी शिकायत अल्पसंख्यक आयोग देहरादून और एसएसपी हरिद्वार से की है।

मामले में मंगलवार को पुलिस ने युवक के बयान दर्ज किए। सीओ रुड़की का कहना है कि सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को जांच सौंपी गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित मोहल्ला सोत निवासी फैज आलम ने अल्पसंख्यक आयोग को 30 मार्च 2020 को भेजे शिकायती पत्र में कहा है कि उन्होंने रुड़की में दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर क्रिकेटर ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत के रेस्टोरेंट बैक टू बेस में दिसंबर में शेफ के पद पर 9500 रुपये प्रतिमाह में नियुक्त पाई थी।

उन्हें दिसंबर का वेतन दिया गया, लेकिन जनवरी और फरवरी का वेतन नहीं मिला। पांच मार्च को रेस्टोरेंट की मालकिन एवं पंत की बहन ने बताया कि रेस्टोरेंट बंद हो रहा, इसलिए कल से नौकरी पर न आएं। आरोप है कि जनवरी और फरवरी का वेतन मांगने पर उन्होंने वेतन देने से इनकार कर दिया।

आरोप है कि फोन पर क्रिकेटर की मां सरोज पंत ने धमकी दी कि उनका बेटा नेशनल स्तर का क्रिकेटर है। उसे सभी अधिकारी जानते हैं, यदि दोबारा पैसे मांगे तो पुलिस में दे दिया जाएगा।

फैज कहा है कि वह बेरोजगार है और पिता के नहीं होने से मां के अलावा दो बहनों का भार भी उसके जिम्मे है। ऐसे में वह आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान है।

इस संबंध में सीओ रुड़की चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि आयोग से संबंधित पत्र की जांच के आदेश एसएसपी कार्यालय से मिले हैं। सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को जांच करने के निर्देश दिए गए थे। मंगलवार को युवक के बयान दर्ज किए गए।जांच रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस संबंध में क्रिकेटर पंत की मां सरोज पंत को कई बार फोन कर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। जैसे ही उनका पक्ष मिलेगा, उसे भी हम हूबहू प्रकाशित करेंगे।

ऋषभ पंत का जीवन परिचय 

ऋषभ पंत भारत के होनहार और बढ़ते युवा क्रिकेटर हैं. मूल रूप से ये हरिद्वार उत्तराखंड से सम्बन्ध रखते है लेकिन ये दिल्ली के लिए खेलते हैं. ये सिर्फ 23 साल के है, और इन्होंने क्रिकेट के सभी रूपों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. ये विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.

इन्होंने सन 2015 – 16 की रणजी ट्रॉफी में 22 अक्टूबर सन 2015 को अपने कैरियर की शुरुआत की, लेकिन वे प्रमुख तब हुए जब वे 2016 अंडर – 19 क्रिकेट विश्व कप के लिये भारत की टीम में शामिल होने के लिए नामित किये गए,

और उन्होंने प्रसिद्धी तब हासिल की जब टूर्नामेंट के दौरान 18 बॉल्स में अर्द्धशतक पूरा किया था. ऐसे ही इन्होंने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है. और आज वह दुनिया के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों में शुमार किए जाते हैं,

Rishabh-Pant

ऋषभ पंत  का जीवन परिचय

Rishabh Pant biography in hindi

ऋषभ पंत का जीवन परिचय –

ऋषभ पंत का जीवन परिचय निम्न तालिका में दर्शाया गया है-

क्र.म.जीवन परिचय बिंदुजीवन परिचय
1.पूरा नामऋषभ राजेन्द्र पंत
2.निक नामपंत
3.जन्म4 अक्टूबर सन 1997
4.उम्र23साल
5.जन्म स्थानहरिद्वार, उत्तराखंड भारत
6.पेशाभारतीय क्रिकेटर
7.राष्ट्रीयताभारतीय
8.पिताराजेन्द्र पंत
9.बल्लेबाजी करने का तरीकालेफ्ट – हैंडेड
10.कद5 फुट 7 इंच
11.कोच / मेंटरतारक सिन्हा
Share
Now